पूज्य माता स्व.गौरादेवी जी एवं पूज्य पिता स्व.श्री जोधाराम जी सारस्वत की स्मृति में एल टी सी कॉमर्शियल कंपनी प्रा.ली.द्वारा निर्मित सारस्वत औषधी वितरण केंद्र एवं जल मंदिर भवन का लोकार्पण समारोह में उद्घाटनकर्ता केंद्रीय मंत्री माननीय श्री अर्जुनराम जी मेघवाल एवं माननीय श्री गजेंद्र सिंह जी खींवसर चिकित्सा मंत्री राजस्थान सरका) एवं माननीय श्री सुमित गोदारा जी खाद्य आपूर्ति मंत्री राजस्थान सरकार द्वारा उद्धाटन कर जनता को समर्पित किया गया। इस शुभ अवसर पर अध्यक्षता श्री ताराचन्द सारस्वत विधायक श्रीडूंगरगढ़,विशिष्ठ अतिथि खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल,जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी रहे।
इस औषधि केंद्र से आमजन को 365 दिन 24 घंटे निशुल्क दवाईयां मिलेगी। स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने व श्रीडूंगरगढ़ सहित बीकानेर परिवारजनों को निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाने में यह केंद्र भूमिका निभाएगा।
इस दौरान जनप्रतिनिधिगण,पार्टी के वरिष्ठ नेतागण ,कार्यकर्ता,चिकित्सा प्रशासन सहित बड़ी संख्या में आमजन की उपस्थिति रही।
Bhajanlal SharmaArjun Ram MeghwalGajendra Singh KhimsarSumit Godara – विधायक लूणकरणसरDr.Vishwanath Meghwal