ब्लॉग एवं समाचार

नारी तू नारायणी!

तू सशक्त है, समर्थ है, शक्तिपुंज से सुसज्जित है..! नगर पालिका श्रीडूंगरगढ में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में युगपुरुष आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी का वर्चुअल सम्बोधन सुन मार्गदर्शन प्राप्त किया। हमारी सरकार नारी गरिमा को संरक्षित व संवर्धित करते हुए उनके सर्वांगीण कल्याण को सुनिश्चित करने हेतु वचनबद्ध है। इस दौरान बड़ी संख्या …

नारी तू नारायणी! Read More »

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वाधान में तेरापंथ महिला मंडल श्रीडूंगरगढ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित समारोह में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर आचार्य श्री महाश्रमण जी की आज्ञानुवंती सेवा केंद्र व्यस्थापिका शासन साध्वी श्री कुंथूश्री जी का सानिध्य प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर श्रीमती सरिता जी डागा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल,श्रीमती निरू जी पुगलिया , श्रीमती अलका जी वेद , श्री पन्नालाल जी पुगलिया, श्री महावीर जी प्रजापत,श्री लीलाधर जी बोथरा,श्रीमती रेखा भादानी सहित मातृ शक्ति एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। #NariShaktiVandan +4

बीकानेर शगुन पैलेस में श्री जसवंत जी खत्री के पारिवारिक विवाह कार्यक्रम मे माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल जी शर्मा और केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम जी मेघवाल, शिक्षा व पंचायती राज मंत्री श्री मदन जी दिलावर ,कैबिनेट मंत्री श्री सुमित गोदारा जी साथी विधायक डॉ विश्वनाथ जी मेघवाल के साथ सम्मिलित हुआ।

#बीकानेर Bhajanlal SharmaArjun Ram Meghwal MADAN DILAWAR Sumit Godara – विधायक लूणकरणसरDr.Vishwanath MeghwalSushila Kanwar RajpurohitBJP RajasthanCMO Rajasthan

राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री भजनलाल जी शर्मा के बीकानेर नाल एयरपोर्ट पहुंचने पर पुष्पगुच्छ देकर आत्मीय स्वागत एवं अभिनंद किया.!

#Bikaner Bhajanlal SharmaCMO RajasthanCP JoshiBJP RajasthanBharatiya Janata Party (BJP)

श्री सतीश जी पुनिया भाईसाहब के बीकानेर आगमन पर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस दौरान बीकानेर सर्किट हाउस में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष माननीय वासु देवनानी जी एवं माननीय शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर जी से कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

Vasudev Devnani MADAN DILAWAR #bikaner

आज बीकानेर प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री Arjun Ram Meghwal जी से भेंट करके आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस दौरान खाजूवाला से विधायक एवं साथ श्री Dr.Vishwanath Meghwal जी साथ रहे। BJP RajasthanBharatiya Janata Party (BJP)

बीकानेर भाजपा कार्यालय में केबिनेट मंत्री एवं लोकसभा प्रभारी आदरणीय श्री गजेन्द्र सिंह जी खींवसर, केबिनेट मंत्री एवं लूणकरणसर से विधायक श्री सुमित जी गोदारा के सानिध्य में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में भाग लिया।

इस अवसर पर साथी विधायक श्री जेठानंद जी व्यास , सुश्री सिद्धि कुमार जी,पूर्व विधायक श्री बिहारीलाल जी बिश्नोई,श्रीमती संतोष जी बावरी,महापौर श्रीमति सुशीला कंवर जी , उप महापौर राजेंद्र जी पंवार सहित गणमान्य उपस्थित रहे। बीकानेर में भी ऐतिहासिक वोटों से जीत दर्ज करेंगे और राजस्थान में पुनः 25 और देश में 400 सीटे …

बीकानेर भाजपा कार्यालय में केबिनेट मंत्री एवं लोकसभा प्रभारी आदरणीय श्री गजेन्द्र सिंह जी खींवसर, केबिनेट मंत्री एवं लूणकरणसर से विधायक श्री सुमित जी गोदारा के सानिध्य में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में भाग लिया। Read More »

कल्याणसर पुराना में श्री शाकम्भरी माता धाम पर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित हुआ।

इस शुभ अवसर पर माँ शाकम्भरी जी के दर्शन कर क्षेत्र के खुशहाली की मंगलकामना की। #कल्याणसर_पुराना +2

Scroll to Top