बाल चित्रकार प्रिय परमेश्वर सुथार ने बड़े ही स्नेह और अपनत्व भाव से पेंसिल स्केच बनाकर भेंट किया।By Mahadev Swami / 23 November 2023 मैं आपकी इस खूबसूरत कला और मेरे प्रति इतने स्नेह के लिए हृदय से अभिभूत हूं । आपकी कला के सौन्दर्य की छवि पूरे भारत सहित विश्व में प्रसारित हो।उज्जवल भविष्य की शुभ मंगलभावना।